आप कहते हैं कि आप राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते...लेकिन ठीक वैसा ही करके आप सामाजिक सौहार्द्र को बेरंग बना रहे हैं उद्धवठाकरे

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2023
35

मुंबई : आप कहते हैं कि आरक्षण ईमानदारी से दिया गया... लेकिन यह न्यायिक परीक्षण में नहीं टिकेगा, यह कहकर उद्धवजी ने बेईमानी कैसे कर दी?आप कहते हैं कि यह लाठी उठाने का समय नहीं है...आंदोलनकारी एसटी कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े, वह क्या था उद्धवजी?

आप कहते हैं कि हम त्योहारों के दिन सम्मेलन आयोजित करके त्योहारों में बाधा डाल रहे हैं... लेकिन फिर आपने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मंदिरों को बंद रखकर भक्तों को कैसे बाधित किया?

आप हमें एक फूल, दो आधे और शून्य शासन कहते हैं... आप ढाई साल में मंत्रालय की सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पाए, उद्धवजी!आप कहते हैं कि आप अपनी ताकत को जाने बिना महाराष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं...उद्धवजी ने आपकी पूरी पार्टी लगा दी है!आप कहते हैं कि आज शांति से मिलने आये हैं...फिर कल जलाने की भाषा क्यों? बात बहुत दूर तक जाएगी उद्धव जी...!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?