सैदपुर से वाराणसी के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा

By: Sivprkash Pandey
Aug 23, 2023
171

गाजीपुर : प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ ने सैदपुर से वाराणसी के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा। श्री दयालु ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि और वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा, समय की मांग है। आज इसी श्रृंखला में सिद्ध नाथ धाम सिधौना, गाजीपुर से धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों का विकास होने के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में महत्व बढे़गा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों का हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी एवं  सभी से इसका उपयोग करने व लाभ लेने की अपील भी की।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?