तीन मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

By: Sivprkash Pandey
Aug 21, 2023
656

गाजीपुर : जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से मोटरसाईकिल चोरी गैंग के 2 अभियुक्त को बरेसर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिल व 2 तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। सोमवार को थाना बरेसर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बरेसर क्षेत्र अन्तर्गत अजीजपुर चट्टी के पास से मोटरसाईकिल चोरी गैंग के 2 अभियुक्त आजाद अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी ग्राम हाजीपुर बरेसर थाना बरेसर और मोनू वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा निवासी ग्राम हाजीपुर बरेसर थाना बरेसर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिल व 2 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। चोरों के पास से बरामद मोटरसाइकिल बरेसर, कासिमाबाद और सदर कोतवाली के विभिन्न स्थानो से चोरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तो के ऊपर जिले के कई थानों में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना बरेसर, उप निरीक्षक रामबाबू सिंह, उ0नि0 गुलाम हुसैन और उ0नि0 रोहित द्विवेदी थाना बरेसर शामिल रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?