ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से होने पर भ्रष्टाचार होगा समाप्त – पूर्व विधायक सुभाष पासी

By: Sivprkash Pandey
Aug 20, 2023
144

गाजीपुर : डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान अब जिला पंचायत अध्‍यक्ष और ब्‍लाक प्रमुखों का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जायेगा इसके लिए सरकार प्रयासरत है पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए पूर्व विधायक भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुभाष पासी ने समर्थन करते हुए कहा है कि इससे लोकतंत्र के इतिहास में एक स्‍वर्णीम अध्‍याय जुड़ जाएगा। ब्‍लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्‍यक्षा के चुनाव में भ्रष्‍टाचार समाप्‍त हो जायेगा। आमतौर से ब्‍लाक प्रमुखों के चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों के लिए लाखों में बोली लगती है और चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित प्रमुख अपना लागत निकालने के लिए विकास कार्यो में भ्रष्‍टाचार करने लगता है। इसी तर्ज पर जिला पंचायत अध्‍यक्षा के चुनाव में भी जिला पंचायत सदस्‍यों की 30-30 लाख तक बोली लगती है इस चुनाव में धन-बल, बाहुबल का जमकर प्रयोग होता है। चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत अध्‍यक्ष अपने खर्च को निकालने के लिए भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त हो जाता है जिससे कि विकास कार्यों की गुणवत्‍ता निम्‍न स्‍तर की हो जाती है फलस्‍वरुप सरकारी राजस्‍व का नुकसान होता है और उसका प्रभाव देश के विकास पर पड़ता है। उन्‍होने कहा कि विधायकों और सांसदों की तरह जनता से ब्‍लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्‍यक्ष का चुनाव होगा तो भ्रष्टाचार समाप्‍त हो जायेगा और विकास को गति मिलेगी। जिससे देश और प्रदेश का सर्वांगिण विकास होगा।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?