गाजीपुर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

By: Sivprkash Pandey
Aug 20, 2023
154

गाज़ीपुर : छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मृतियों को स्मरणीय बनाने के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा लखनऊ में 26 से 31 अक्टूबर, 2023 तक ‘जाणता राजा’ महानाट्य का आयोजन होने वाला है। इसी कार्यक्रम को लेकर ग़ाज़ीपुर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे। गाजीपुर के एक निजी होटल में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के तरफ से गोष्ठी का आयोजन किया गया और सदस्यता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर राकेश उपाध्याय और दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम भी मौजूद रहे। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में तमाम भाजपा नेता और जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की दिव्या प्रेम सेवा मिशन सेवा करता है। कई सामाजिक कार्यों से प्रेम सेवा मिशन जुड़ा हुआ है। शिवाजी महाराज की जीवनी पर बनी जाणता राजा नाटक का मंचन लखनऊ में होने वाला है, जिसकी तैयारी हो रही है। इस कार्यक्रम में सभी लोग भाग लें, इसी मकसद से यहां बैठक हुई है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?