बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शादियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Sivprkash Pandey
Aug 19, 2023
230

शादियाबाद : (गाजीपुर )श्रीमान पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के बीच चलाए जारहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकार भुदकुडा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद सत्येंद्र राय ने पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त राजा राम उर्फ राजा बाबू निवासी ग्राम सुलतानपुर माफी थाना शादियाबाद को कटया चट्टी से किया गिरफ्तार स्थानीय थाने पर पहले से ही 376 व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज था जिसके तहत इसकी गिरफ्तारी कटया चट्टी से की गई गिरफ्तार करने वाली टीम में शादियाबाद थाना प्रभारी सतेंद्र राय, निरीक्षक अनिल पांडे,कांस्टेबल अवधेश कुमार,कांस्टेबल भीम भारती, शामिल रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?