चोरी हुए घंटों को पुलिस बरामद कर पाती यानाकाम होती है साबित

By: Sivprkash Pandey
Aug 19, 2023
188

गाजीपुर : शादियाबाद अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" धाम यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर में आज दिनांक -19-08-24 की रात्रि को हुई चोरों द्वारा बाबा के धाम के बेस कीमती घंटा 51 किग्रा भार व छोटे आठ घंटों के चोरी की जानकारी सुबह 6:00 बजे जब श्रद्धालू पूजा करने गये तो घंटा चोरी की जानकारी हो पायी यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में क्षेत्रीय जन मंदिर धाम पर एकत्रित हुए और काफी आक्रोशित दिखे मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने इसकी सूचना पुलिस चौकी प्रभारी हंसराजपुर व थाना प्रभारी शादियाबाद को टेलीफोन से देते हुए लिखित तहरीर देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की जिससे श्रावण के पवित्र मास में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के ठेस को फिर से कायम किया जा सके। इस घटना से चोरों ने प्रशासन को चूनौती दी है अभी कुछ दिन पूर्व शादियाबाद थाना पर जिले के तेज तर्रार इंस्पेक्टर सत्येन्द्र राय ने चार्ज ली है देखना है चोरी हुए घंटों को पुलिस बरामद कर पाती है है या नाकाम साबित होती है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?