जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे किया झण्डा रोहण

By: Izhar
Aug 16, 2023
153

गाजीपुर : कलेक्ट्रेट परिसर गाजीपुर मे 77वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 7.30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर मे समाप्त हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे झण्डा रोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान से पूरा वातावरण गूंज उठा। उसके पश्चात स्कूली बच्चो मे मिठाइयां बांटी गयी। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता समारोह पर बधाई देते हुए  कहा कि आज हम 15 अगस्त 2023 को अपना 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह मना रहे है। यह अत्यन्त महत्वपूर्ण अवसर हमें लम्बे संघर्ष एवं बलिदान के पश्चात प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता,धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को न केवल अक्षुण्ण बनाये रखना जरूरी है, बल्कि सर्वधर्म समभाव व भाई चारे की भावना को भी स्थापित करना हमारा पुनीत कर्तव्य है। आज का दिन हमारे देश के ज्ञात-अज्ञात अगणित देश भक्तों तथा शहीदों को स्मरण करने का भी दिन है, जिनके अकथनीय संघर्ष/बलिदान के फलस्वरूप हमें आज यह गरिमामई दिन मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए इस दिवस को गरिमा एवं सम्मान के साथ मनाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का पुनीत कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि आप सभी धर्म, रंग, वर्ग आदि भेदभावों को मिटाकर मिल जुल कर प्रतिभाग करें और भावनात्मक एकता स्थापित करें, जिससे राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?