To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट : अजय उपाध्याय
जनपद आजमगढ़ फुलपुर खंड के गांव शहापूर (नवहरा)में माफिया हिस्ट्रीशीटर खुशनूद हुसैन बबलू हुसैन व शेरू हुसैन दबंग द्वारा सरकारी रास्ते पर जबरन सीढी व चबुतरा बनाने का मामला सामने आया है। सरकारी रास्ते में सीढी व चबुतरा निर्माण से एक गाव के आबादी का आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है क्योकीं खुशनूद हुसैन के आपसी झगडे से मुहरर्म चेहल्लूम व महिला जुलूस का रास्ता बंद करने के मामले को लेकर पत्रकार सैय्यद मासुम अली व ग्रामीणों ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से कब्जा हटवाने की मांग की है।
पत्रकार मासुम अली का कहना है कि खुशनूद हुसैन अपने मकान से 10 फिट आगे बढकर अतिक्रमण करके घर के बाहेर सरकारी जमीन पर सीढी बनाया है जब की उक्त गाव के प्रधान चंद्रकेश यादव ने उसे मना किया था उसके बाद शेरू हुसैन ने भी 4 फिट चबुतरा बनाकर अतिक्रमण किया है दोनो के आपसी रंजीश के चलते मुहरर्म व आवागमन का रास्ता बाधित हो गया है यहा तक की गाव मे किसीं व्यक्ति की मृत्यू या बहेन बेटी की शादी हो तो घर के दरवाजे तक गाडी पहूच नही पाती है जिससे गाव मे कभी भी विवाद के चलते अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।
पत्रकार मासूम अली का कहना है की बबलू हुसेन का साला नायाब हुसैन का चौकी मे बडी पकड है वह मुझको फर्जी मामले मे फसाने का प्रयास कर सकता है और मेरी जान माल का भी नुकसान पहुचा सकता है और मैने इस घटना से एसडीएम पीआरओ को अवगत कराया तो तो उलट वो मुझे ही धमकी देने लगे की मै तुम्हे देख लुंगा।
शहापूर निवासी , सैय्यद अजदार हुसैन शेरू हुसैन, कररार हुसैन, शाहिद हुसैन ने बताया कि उनके गांव में 12 फिट का एकमात्र सरकारी रास्ता है जो शहापूर से पलिया चौराहा व भेडीया चौराहा आदि को जोड़ता है। इस रास्ते पर गांव के खुसनूद हुसैन ने मकान के सामने रास्ते पर सीढी व शेरू हुसैन ने चबुतरा का निर्माण कर दिया है। जब ग्रामीण रास्ते को खाली करने को कहते हैं तो आरोपित अपने परिवार की औरतों को आगे कर अभद्रता करने लगता है और लोगो को धमकी देता है मेरा कोई कुछ नही बिगाड पायेगा मैं अधिकारियो को अपने जेब मे रखता हूं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सरकारी रास्ता वर्षों से लोगों के आवागमन के काम आ रहा है। अब इस रास्ते पर अवैध सीढी व चबुतरा निर्माण होने से लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जबकि इससे पूर्व रास्ते पर हुए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर पंचायत भी हो चुकी है जिसमें कब्जा करने वाले शेरू ने अपनी गलती स्वीकार कर चबुतरा रास्ता खाली करने की बात कह चुका है। लेकिन गलती मानने के बावजूद उन लोगो द्वारा सरकारी रास्ते पर अवैध सीढी व चबुतरा हटाया नही गया । दीदारगंज थाना प्रभारी नदीम अहमद फरिदी ने मौके का निरीक्षण भी किया था।
मै उक्त खबर के माध्यम से राजस्व विभाग व विकास खंड पंचायत अधिकारी से मांग करता हू की मौके का निरीक्षण कर तुरंत अवैध कब्जा हटवाया जाये जिससे ग्रामीणो का आवागमन बाधित ना हो।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers