विवाहिता ने लगाई सीएम हेल्पलाइन पर गुहार, 'साजिश के तहत मेरे ससुर मुझे अपनी पैतृक संपत्ति से कर रहे हैं बेदखल'

By: Sivprkash Pandey
Aug 06, 2023
216

विवाहिता ने कभी भी हत्या होने की जताई आशंका 

गाजीपुर : विवाहिता ने सीएम हेल्पलाइन पर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने कहा है कि मुझे मेरे ससुर अपनी पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं, जबकि पुत्र को अपने घर में अपने साथ ही रख रहे हैं।’ ये गुहार एक विवाहिता ने सीएम हेल्पलाइन पर लिखित रूप शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। मामला जखनियां तहसील के विश्वभरपुर सानी का है। गांव निवासिनी कुमकुम तिवारी पत्नी धनंजय तिवारी सीएम हेल्पलाइन पर लिखित शिकायत कर कहा कि उसके पति उसे प्रताड़ित करते हैं और ससुर लालजी तिवारी उसे अपनी पैतृक संपत्ति से साजिश के तहत बेदखल करना चाहते हैं, जबकि उसके पति को अपने साथ अपने मकान में रख रहे हैं। 

कहा कि उसके पति धनंजय तिवारी व ससुर लालजी तिवारी अपने साथी चंद्रिका चौबे, कृष्णा कुमार चौबे, धनंजय चौबे, कैलाश चौबे निवासी सिखड़ी गेल्हना थाना दुल्लहपुर,के साथ मेरे घर आकर मुझे धमकाया करते हैं। कहते हैं कि यहां से भाग जाओ और प्रापर्टी लेने के चक्कर में मत पड़ो। अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी। विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी गोलबंद व दबंग किस्म के आदमी हैं यह सभी कभी भी हमारी हत्या कर सकते हैं। अभी हाल ही में इन सभी के विरूद्ध दुल्लहपुर थाना में अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?