बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी की मारी गोली : आक्रोशीत व्यपारियो ने किया चक्काजाम

By: Izhar
Aug 11, 2018
381

उत्तर प्रदेश: जिला आजमगढ़ के अहरौला के थाना से महज प500 मीटर दूरी पर उत्तर नहर बाईपास चौराहे के पास सुबह  बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मिष्ठान व्यवसाई जितेंद्र उर्फ नाटे हलवाई (35) पुत्र मोहन हलवाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद कस्बेवासियों ने हमलावरों को दौड़ा लिया लेकिन फायर करते हुए भाग निकले।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम लगा दिया है।घटना के समय बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर आए चाय पिये और दुकान पर ही दो गोली मार दी। घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया जहां पर व्यापारी को मृत घोषित कर दिया गया। व्यापारी की हत्या पर व्यापारियों में आक्रोश हो गया और अहरौला मतलूब पुर पकड़ी कस्बा पूरी तरह बंद हो गया। आक्रोशित व्यापारी मृतक व्यवसाई की लाश नाहर बाईपास चौराहे पर रखकर जाम लगा दिए हैं। पुलिस के खिलाफ जमकर लोगों का आक्रोश है। घर में कोहराम मचा है। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?