मोदी और योगी से प्रेरित होकर युवाओं का हत्यारा बनना राष्ट्रीय शर्म का विषय है- शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 01, 2023
240

इस हत्या कांड के पीछे मीडिया का मुस्लिम विरोधी दुष्प्रचार ज़िम्मेदार

लखनऊ : अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने आरपीएफ जवान चेतन सिंह द्वारा जयपुर-मुंबई ट्रेन में एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन मुस्लिम यात्रियों की हत्या और मोदी और योगी के पक्ष में नारे लगाने की घटना को भाजपा और संघ द्वारा बहुसंख्यक समाज को हिंसक और साप्रदायिक बनाने का परिणाम बताया है। 

कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि एक समय में राष्ट्रीय नेताओं से प्रेरित युवा साप्रदायिक हिंसा को रोकने और कमज़ोर तबकों की सेवा करने में गर्व महसूस करते थे। यह देश का दुर्भाग्य है कि आज भाजपा नेताओं से प्रेरित होकर लोग हत्यारे बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा की मुस्लिम विरोधी दुष्प्रचार ने बहुसंख्यक समाज के एक बड़े हिस्से को हत्यारों में तब्दील कर दिया है। जिसके खिलाफ़ बहुसंख्यक समाज को खड़ा होना पड़ेगा। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इस हत्याकांड के लिए मीडिया द्वारा मुसलमानों के खिलाफ़ सांप्रदायिक दुष्प्रचार और दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस चंद्रधारी सिंह का वो फैसला भी ज़िम्मेदार है जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को खुलेआम 'देश के गद्दारों को गोली मारों सालों को' जैसे नारे लगाने पर भी यह कहते हुए बरी कर दिया गया था कि यह मुस्कुराते हुए बोला गया था इसलिए अपराध नहीं है। ऐसे फैसलों से ही ऐसे हत्यारों को अपराध करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हत्यारे से विवेचना के दौरान यह ज़रूर पूछा जाना चाहिए कि वो किस पार्टी, विचारधारा, नेताओं और न्यूज़ चैनलों को पसंद करता था। तभी भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सकता है। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?