बिजली विभाग के एसडीओ के साथ मारपीट ,मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2018
360

उत्तर प्रदेशत्तर प्रदेशसेवराई तहसील छेत्र के दिलदारनगर विद्युत वितरण खण्ड के एसडीओ रत्नेश जैसवाल  के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है।             प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलदारनगर पावर हाउस के एसडीओ रत्नेश जायसवाल के साथ पावर हाउस में मारपीट के मामले में थाने में दी गई तहरीर के अनुसार पीड़ित एसडीओ ने बताया कि वह शुक्रवार को वह अपने विद्युत वितरण खंड दिलदारनगर में रोज की तरह विद्युत संबंधी समस्याओं को निपटा रहे थे, कि इसी बीच 20-25 की संख्या में आए लोगों ने अवर अभियंता को गाली देते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने तहरीर में भक्ति सिंह कुशवाहा, विष्णु सिंह , राजकुमार गुप्ता समेत अन्य द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने की बात कही है। पीड़ित विद्युत विभाग के एसडीओ रत्नेश जायसवाल ने बताया कि इन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का दिया और चांटा भी मारा। इतना ही नहीं तहरीर के अनुसार भक्ति सिंह द्वारा कहा गया कि 19 लोगों का मर्डर कर चुका हूं 20वां तुम्हारा ही होगा। एसडीओ द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि मामला ज्यादा बिगड़ता देख उन्होंने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोप है कि इस दौरान हमलावर की शक्ल में आए लोगों ने अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता करते हुए धमकी दी।

इस संबंध में सीओ जमानिया आरबी सिंह ने बताया कि मामले में एसडीओ के साथ मारपीट और सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और नामजद लोगो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?