युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री की गई वितरित

By: Izhar
Jul 24, 2023
193

गाजीपुर : युवा कल्याण विभाग विकास खंड जमानिया के अंतर्गत विकास खण्ड जमानिया सभागार में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा की गरिमामयी  उपस्थिति में ग्राम पंचायत तियारी, रोहूँन ,हमीदपुर,देवाबैरानपुर के युवक एवम महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की गई।इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी जमानिया यशवंत कुमार, ए0 डी0ओ पंचायत अरुण कुमार पांडेय, ब्लॉक के उर्दू अनुवादक,पी0आर0डी0 जवान उपस्थित रहे।कार्यकम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वकार खान ने किया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?