ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान

By: Nooman Babar
Jul 22, 2023
216

सेवराई : जमानियां रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक स्थित ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने जान दे दी।

कालनपुर निवासी चंदा देवी (35) घर से अचानक दोपहर में निकली और रेलवे स्टेशन पर आकर डाउन प्लेटफार्म ओवरब्रिज के पास पहुंच गई। अभी यात्री कुछ समझ पाते कि महिला डाउन ट्रैक पर आ रही ब्रह्मपुत्र मेल के नजदीक आते ही ट्रेन के आग आ गई। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर रोने- बिलखने लगे। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता विजयमल यादव ने बताया कि पुत्री चंदा की शादी 2005 में भदौरा ब्लाॅक के मिश्रवलिया गांव के मुन्ना यादव से हुई थी। किसी बात को लेकर पति और पत्नी में नहीं बनी और आठ वर्ष बाद ही दोनों अलग हो गए थे। उस समय से पुत्री चंदा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?