सिसवार गांव में खड़ंजा उखाड़ मुसहर कर रहे विवाद,मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे तहसीलदार

By: Sivprkash Pandey
Jul 21, 2023
240

जखनिया : (गाजीपुर) आज़ जखनियां क्षेत्र के सिसवार गांव में 10 वर्ष पूर्व लगे खड़ंजे को गांव के ही मुसहर उखाड़ कर नाली बनाने का विवाद कर रहे हैं विवाद की सूचना मिलते ही तहसीलदार जखनिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किए लेकिन मुसहर बस्ती का कहना था कि हम लोगों के गांव का पानी पोखरी में गिराया जाए लेकिन गांव के अन्य लोगों का कहना है कि पोखरी में गांव का नाबदान नहीं जाना चाहिए उस पोखरी में छठ पूजा से लेकर लोग स्नान तक करते हैं हल्का लेखपाल सुखबीर सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां पर 195 नंबर की नाली है जो 5 कड़ी की है इस पर 10 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान ने मुसहर बस्ती के लोगों के कहने पर खड़ंजा लगवा दिया था लेकिन इस समय यही लोग खड़ंजा को उखाड़ दिए हैं जबकि अन्य लोगों का कहना था कि पूर्व प्रधान के इशारे पर यह विवाद कराया जा रहा है और बस्ती के लोग नाली बनाने की मांग कर रहे हैं जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नाली का निर्माण करा दिया जाएगा लेकिन वे जबरन जिद कर रहे हैं पोखरी में पानी गिराने की वह संभव नहीं है क्योंकि बीच में बंजर की जमीन है जिसमें नाली बनवाना संभव नहीं है तहसीलदार अमित शेखर ने एडीओ पंचायत कृपा शंकर गौड़ से कहा कि वह स्टीमेट बनाकर नाली का निर्माण कराते हुए बस्ती के बगल में सोखता बनवा दें ताकि बस्ती के लोगों की पानी निकासी की समस्या ना हो मौके पर नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह कानूनगो हरिशंकर सिंह सहित प्रभारी निरीक्षक भुडकुडा तारावती यादव,हीरामणि यादव, बलवंत यादव सचिव अंजनी सोनकर,राजकमल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?