कर्मनाशा पुल की मरम्मत के लिए पहुंचने लगा सामान, जल्द शुरू होगा काम

By: Nooman Babar
Jul 14, 2023
194

सेवराई : (गाजीपुर )आठ माह से मरम्मत का इंतजार कर रहा यूपी - बिहार को जोड़ने वाले कर्मनाशा नदी पुल पर जल्द ही काम शुरू होगा। एनएचएआई वाराणसी के अधिकारियों ने सामान जुटाने के साथ ही खामियां दूर करने के लिए निरीक्षण शुरू किया है। बुधवार को पुल पर सामान पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। इससे अब जल्द पुल पर काम शुरू हो सकेगा।

कर्मनाशा नदी पर बने पुल में खामियों के चलते नवंबर 2022 में एनएचएआई की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था। पुल के दोनों तरफ हाईट गेज बैरियर भी लगा दिया गया। इससे पहले लखनऊ से आई सेतु निगम की टीम ने अत्याधुनिक मशीन से पुल की खामियों की जांच कर मरम्मत पर जोर दिया था। पुल की मरम्मत के लिए एनएचएआई की ओर से 305.46 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया था।

बजट मिलने के बाद से टेंडर को लेकर कुछ समस्याएं आईं।जिसके चलते टेंडर नहीं हो सका था। हालांकि, अब सारी प्रक्रियाएं पूरी होते ही एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल  के पास मरम्मत से संबंधित सामान जुटाना शुरू कर दिया है। इससे अब जल्द मरम्मत का काम शुरू होने की उम्मीद जग गई है।कर्मनाशा पुल का काम शुरू कराया जा रहा है। पहले चरण में बेयरिंग व ज्वाइंटर बदले जाएंगे। इसके अलावा अन्य खामियों को भी दूर कराया जाएगा। - घनश्याम पांडेय, जेई एनएचएआई वाराणसी।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?