भदौरा रेलवे स्टेशन पर टोटी से पानी गीर कर हो रहा बर्बाद,अधिकारियों को नही है इसकी फिक्र

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2018
944

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद


उत्तर प्रदेश: सेवराई तहसील के भदौरा रेलवे स्टेशन टोटी से गिरकर पानी हो रहा है बर्बाद नहीं है रेलवे अधिकारियों की इसकी फिक्र। एक तरफ जहां सरकार जल संरक्षण के बारे में करोड़ों रुपए खर्च कर कर लोगों को जागृत कर रही है पानी कम खर्च करिए लेकिन भदौरा रेलवे स्टेशन पर चौबीसों घंटे टोटी से पानी गिर रहा है जिससे यात्रियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है इस भदौरा रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय गांव के अलावा बिहार प्रांत के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए भदौरा रेलवे स्टेशन आते हैं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि टोटी से हमेशा पानी गिरता है जो स्टेशन पर बंदर पशु पक्षी मुंह लगाकर पानी पीते हैं वही पानी मजबूरन हम यात्रियों को पीना होता है क्योंकि भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोई हैंड पाइप ना होने की वजह से मजबूरी में टोटी का पानी पीना पड़ता है वही प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर कुल मिलाकर 14 टोटी लगाई गई है लेकिन अधिकतर टोटी खराब होने की वजह से पानी प्लेटफॉर्म पर ही गिरता है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?