सेवराई में तहसीलदार ने ग्रहण किया पदभार

By: Nooman Babar
Jul 05, 2023
195

सेवराई (गाजीपुर): सेवराई तहसील में तैनात तहसीलदार अमित शेखर का स्थानांतरण जखनिया हो गया है। सेवराई में रामजी ने बुधवार को तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व भी रामजी सेवराई तहसील में तैनात रह चुके हैं। इनकी पुनः तैनाती होते ही कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?