पहली बरसात में ही प्रशासन की खुली पोल,तहसील के सामने सड़क हुई जलमग्न

By: Sivprkash Pandey
Jun 29, 2023
211


जखनिया : स्थानीय क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर में शुरू हुई बरसात ने प्रशासन की पोल खोल दी तहसील मुख्यालय के सामने पूरी सड़क जलमग्न हो गई वहीं कई घरों में पानी घुस गया क्षेत्रीय लोगों ने बरसात शुरू होने से पहले ही कई बार प्रशासन से मांग की थी कि सड़कों के किनारे नालियों को दुरुस्त कराते हुए सफाई करा दी जाए लेकिन प्रशासन ने कोई काम नहीं कराया जिसकी वजह से आज पहली बरसात में ही प्रशासन का पोल खुल गया क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार उप जिलाधिकारी से लेकर खंड विकास अधिकारी तक नालियों को बनवाते हुए सफाई कराने की मांग की गई लेकिन कुछ भी नहीं हुआ जिसकी वजह से पहली बरसात में ही चारों तरफ सड़कें जलमग्न हो गई अभी भी अगर समय रहते प्रशासन नालियों की सफाई नहीं कराया तो आने वाले बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। पर हैरानी की बात यह है कि जखनिया की दुर्दशा पर जैसे लगता है कि जनप्रतिनिधि से लेकर शासन एवं प्रशासन सारे लोग धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आते हैं बदहाली का मंजर यह है कि सड़क से लेकर नाली से लेकर कोई ऐसी जगह हो जिससे यह लगे कि जखनियां तहसील मुख्यालय अब तो बारिश शुरू हो चुकी है आने वाले समय में जखनिया की स्थिति और बद से बदतर होने की संभावना है इस पर जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन की निगाह जाती है या नहीं यह तो समय बताएगा।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?