To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जखनिया विकासखंड प्राथमिक पाठशाला जखनिया में गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती का 449वां बलिदान दिवस समारोह मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि गिरीश गोंड पूर्व जिला अध्यक्ष गोंड महासभा और विशिष्ट अतिथि राजेंद्र गोंड पूर्व जिला महामंत्री गोंड महासभा को बनाया गया था जिस कार्यक्रम का संचालन संतोष कश्यप द्वारा किया गया और निवेदक अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा तहसील इकाई जखनिया गाजीपुर के द्वारा किया गया और लालजी गोंड की अध्यक्षता में कार्यक्रम सुचारू रूप से प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक सम्पन्न हुआ जिसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आते ही सबसे पहले रानी दुर्गावती की तस्वीर पर माल्यार्पण पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष गोंड महासभा के गिरीश गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि गोंड समाज के लोगों को बहुचर्चित राजनीतिक पार्टियों द्वारा लुप्त कर दिया गया था जिन के अस्तित्व को आज हम सभी को मिलकर जगाने की जरूरत है बताने की जरूरत है ताकि जैसे हर समाज के लोग अपने महापुरुषों पर गर्व करते हैं हमें भी अपने इन महापुरुषों के ऊपर गर्व करना चाहिए और उनके बताए उद्देश्य से हमें सीख लेनी चाहिए कि हम अपने जीवन में कभी किसी से कमजोर नहीं है चाहे वह बलिदान का क्षेत्र हो,देश के प्रति समर्पण का क्षेत्र हो,देश में कुछ कर दिखाने की जज्बा हो, हमारे समाज के लोग आज भी चढ़बढ़ कर हर क्षेत्र में हिस्सा ले रहे हैं और पूर्वजों की बात की जाए तो सभी गोंड समाज के लोग अपने आप में एक अलग पहचान रखते थे वही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जो गोंड महासभा दिन रात प्रयास कर रही है कि अपने समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जा सके जो कि कीन्ही कारण बस केवल गाजीपुर में बलिया में नहीं बनाया जा रहा है बाकी अन्य जनपदों में बन रहा है उस पर भी विचार करने योग्य है कि आखिर इस समस्या से कैसे निजात दिलाई जा सके वही विश्वास दिलाते हुए मंच के माध्यम से आश्वस्त किया कि इसके लिए भी हम लोग दिन रात एक कर जरूर कामयाबी की तरफ कदम बढ़ाएंगे की हमारे समाज के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस कार्यक्रम में दूर-दूर से गोंड समाज के लोग पहुंचे थे जिन को जागरूक करने के साथ ही सम्मानित पदाधिकारियों का मालार्पण कर अंग वस्त्र और गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती सहित महापुरुषों की स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश जी विशेष अतिथि राजेंद्र जी गौरा खास प्रधान केशव प्रधान प्रतिनिधि हुरमुजपुर गुड्डू गोंड गोरख श्याम लाल गोंड दिनेश गोंड नारद विनोद खरवार संतोष गोंड रमेश गोंड श्याम सुंदर पप्पू चुन्नी नंदलाल रंजीत इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers