By : शिव प्रकाश पांडेय
गाजीपुर /जखनिया : आज कोतवाली भुडकुडा़ अंतर्गत संपूर्ण थाना दिवस एसडीएम जखनिया कमलेश कुमार सिंह एवं कोतवाल तारावती यादव की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व की टीम उपस्थित रहे वही मौके पर 12 फरियादियों ने अपनी समस्या को लेकर एप्लीकेशन दिया वही दो मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया वही पिछले 5 मामलों का निस्तारण आज किया गया इस मौके पर राजस्व टीम सहित कोतवाली भुडकुडा़ के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।