To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
15 से 25 जून तक चलेगा अभियान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस 15 जून से 25 जून तक दलित मुहल्लों की 3000 चाय की दुकानों पर लोगों से संविधान बचाने का संकल्प दिलवायेगी। यह निर्णय आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस की संगठन समीक्षा और लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक में हुआ।
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले आम चुनाव में जनता कांग्रेस की तरफ आशाभरी नज़रो से देख रही है श्री खाबरी ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के विगत कार्यक्रमों की सफलता की बधाई देते हुए कार्यकर्तओं की सराहना की.बैठक को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने सम्बोधित करते हुए दलित मुस्लिम एकता के पक्ष में अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व में यही समाज कांग्रेस का मूल वोट हुआ करता था जो अब पुनः कांग्रेस की तरफ वापस आ रहा है।
तैयारी बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में कही भी आम आदमी सुरक्षित नही है सड़क से लेकर अदालत तक पुलिस को निगरानी में हत्या हो रही है श्री सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज को जोड़नें और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के भी सुझाव दिए।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव ने भी बैठक में अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को जागरूक होने के सुझाव दिये।अंत मे अपने अध्यक्षीय भाषण में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में ज़िला और शहर कमेटी द्वारा रोज़ दलित बस्तीयों की दो-दो चाय की दुकानों पर संविधान की प्रस्तावना का बैनर लगाकर भाजपा सरकार द्वारा कमज़ोर तबकों के संवैधानिक अधिकारों पर हमले पर चर्चा करने के बाद प्रस्तावना का सस्वर पाठ करा कर उसे हर क़ीमत पर बचाने का संकल्प लिया जाएगा। लोगों को समझाया जाएगा की संविधान हर भारतीय का है इसलिए इसे बचाने की ज़िम्मेदारी सबकी है। इस अभियान के तहत रोज़ 300 सौ और कुल 3 हज़ार चाय की दुकानों पर मीटिंग होगी।बैठक के अंत मे हाल में दिवंगत हुए पूर्व सांसद इलियास आज़मी के शोक में दो मिनट का मौन रखा गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers