18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ कार्यक्रम किया जा रहा है आयोजित

By: Izhar
Jun 05, 2023
210

गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज सदर विकासखंड के लंका मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया ,योगा कराया गया एवं शपथ ग्रहण कराया गया और सभी ने पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने के लिए अपील की और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की उसमें महिला पुरुष बच्चों और बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें से सबसे बुजुर्ग महिला जिनका उम्र 90 साल नाम लाल मुनी देवी ने कहा कि हम सब बहुत सारे पौधा लगाएंगे उन्होंने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और कार्यक्रम का हिस्सा बनने का भी खुशी जाहिर किया राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजीव कुमार ने कहा हम सब मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित करेंगे जिससे पर्यावरण हमें सुरक्षित कर सके, मोहन कुमार ने घर-घर एक पेड़ लगाने के लिए निवेदन किया, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू वर्मा के द्वारा शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में मौजूद सदस्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू वर्मा, राजीव कुमार, राहुल कुमार, मोहन कुमार, अरविंद कुशवाहा आदि स्थानीय लोग मौजूद थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?