हादसा टला: फतेह जूनियर हाईस्कूल के परिसर में लगा हैंडपाइप की मिट्टी धसी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2018
473

उत्तर प्रदेश: सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव के पच्छिम तरफ  फतेह जूनियर हाईस्कूल के परिसर में लगा हैंडपाइप के चारो तरफ की मिट्टी धस गया है   सोमवार के दिन अध्यापको ने देखा और बच्चो को हैंडपाइप के पास जाने से मना कर दिया । चार-पांच दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से सोमवार के दिन गोड़सरा के फतेह जूनियर हाई स्कूल के हैंड पाइप के चारों तरफ जमीन फट गई है एवं हैंड पाइप चारों तरफ दरार दिखाई दे रही है।

तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव के पच्छिम तरफ सोमवार को आयी बारिश के बाद तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और जमीन फट गई बारिश थमने के बाद खेलने के लिए बाहर निकले बच्चों ने फटी जमीन देखकर इसकी सूचना अपने अध्यापको  को दी देखते ही देखते पूरा गांव जमीन फटने की सुुचना पाकर मौके पर पहुंच गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक कमला राय   ने बताया कि सोमवार को जब बच्चो ने बताया कि हैंडपाइप की चारो तरफ की मिटी धस गई है इस पर प्रधानाध्यपक ने देखा और बच्चों को  हैंड पाइप के पास जाने से मना कर दिया बाद तेज आवाज के साथ बिजली कड़की। इसके बाद ही स्कूल परिसर में लगा हैंडपाइप चारो तरफ करीब 4 से 5फीट चौड़ी और लगभग 8 से 10 फीट लंबी दरार फटती नजर आई। देखते ही देखते दरार बढ़ती गई लोगों ने बांस के लठठे से उसकी गहराई मापने चाहिए लेकिन लठा अंदर डालते हैं पूरा का पूरा नीचे चला गया धीरे-धीरे जमीन फटने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?