माफिया मुख्तार के शार्प शूटर अंगद राय की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2023
137

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाज़ीपुर : पुलिस द्वारा IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/गैंग सदस्य अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय अपने नाबालिक पुत्रो अतुल राय व उत्कर्ष राय की संरक्षिका व अपनी पत्नी सरिता राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति का जब्तीकरण किया गया।

शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दिनों प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय पुत्र सर्वदेव राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर अपने नाबालिक पुत्रो अतुल राय व उत्कर्ष राय की संरक्षिका व पत्नी सरिता राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क कर जब्तीकरण किया गया ।  उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी कार्यों से बेनामी अचल संपत्ति खड़ा कर ली थी जिस पर कार्यवाही की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?