जननायक रामशेठ ठाकुर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

By: Surendra
May 30, 2023
455

पनवेल : दांशूर और महाराष्ट्र के चहेते शख्सियत पूर्व सांसद लोकनेता रामशेठ ठाकुर 02 जून को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं.  इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

लोक नेते रामशेठ ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर 30 से 31 मई तक नवेखड़ी क्रिकेट क्लब द्वारा प्रकाश झोटा लोकनेते रामशेठ ठाकुर कप 2023 के तहत श्री माहेश्वरी मैदान, नवेखड़ी उत्तरपाड़ा में भव्य टेनिस क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।  इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। ग्रामस्थ मंडल नवेखड़ी एवं श्री म्हेश्वर मंदिर समिति गुरुवार 01 जून को शाम 7 बजे।  प्रसिद्ध गायिका आर्य अम्बेकर की सुरीली आवाज में मराठी हिंदी पुराने और नए गीतों, कोलिगीत, फिल्मी गीतों, लावणी और गजलों का शाम का संगीत कार्यक्रम श्री म्हेश्वर मंदिर नवेखड़ी रामबाग में शाम 30 बजे होगा।  सत्यनारायण की महापूजा और महाप्रसाद 2 जून को शाम 6 बजे से 8 बजे तक और उसी दिन शाम 7 बजे तक शाम 30 बजे पप्पू सूर्या राव द्वारा निर्मित और स्टेप आर्ट डांस एकेडमी द्वारा प्रस्तुत गायक योगेश अग्रावकर, गायक अमोल जाधव, कॉमेडियन सुशांत पाटिल द्वारा प्रस्तुत एक नृत्य और हास्य मनोरंजन कार्यक्रम 'जलोश सुवर्णयुग' होगा।  सागर ठाकुर, रामबाग प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व नवे ग्राम पंचायत सदस्य, मंदिर समिति के अध्यक्ष सी.  एल  ठाकुर एंड न्हावे क्रिकेट क्लब ने किया है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?