यूपीएससी की परीक्षा में 149 वां रैंक प्राप्त कर, क्षेत्र व जनपद का सम्मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया

By: Khabre Aaj Bhi
May 27, 2023
132

By :  अजय मिश्रा सैदपुर

गाजीपुर : सैदपुर क्षेत्र के राजापुर उर्फ आगापुर गांव के प्रधान की भतीजी काजोल ने यूपीएससी की परीक्षा में 149 वां रैंक प्राप्त कर, क्षेत्र व जनपद का सम्मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। काजोल की इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव स्थित पुश्तैनी मकान पर चाचा से मिलकर, बधाई देने वालों का तांता मंगलवार की शाम से ही लग रहा है। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग वहां पहुंचकर शुभकामना प्रेषित कर रहे हैं।

राजापुर उर्फ आगापुर निवासी काजोल ने यह सफलता मात्र 23 वर्ष की उम्र में, अपनी पहली ही कोशिश में प्राप्त की है। काजोल के पिता अनिल कुमार लखनऊ में एडिशनल फूड कमिश्नर के पद पर कार्यरत है और माता किरण देवी गृहणी है। वर्तमान में काजोल का परिवार लखनऊ में निवास करता है। काजोल ने हाईस्कूल की पढ़ाई नैनीताल से, इंटर की पढ़ाई लखनऊ से, ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है। वर्तमान में वह जेएनयू दिल्ली से एम ए की पढ़ाई कर रहीं हैं। काजोल का छोटा भाई वरुण कुमार इंग्लैंड में अध्ययनरत है। काजोल छोटी कक्षा में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान से ही मेधावी छात्रा रही है।

क्षेत्र के लोगों में व्याप्त है हर्ष, घर पहुंच कर दे रहे हैं बधाई

काजोल के पैतृक गांव निवासी उनके चाचा ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि काजोल की इस सफलता पर पूरे गांव में हर्ष व्याप्त है। ग्रामवासी और शुभचिंतक घर पर मिलकर, लगातार काजोल की इस सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त कर रहे हैं। वही शुभकामना व्यक्त करने पहुंचे क्षेत्रवासी विजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, धरमदेव, ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फेंकन यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, अशोक कुशवाहा आदि ने बताया कि काजोल की सफलता से क्षेत्र के सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को सफलता की प्रेरणा मिलेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?