इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन वाराणसी पर हमेशा की तरह अनोखे अंदाज में मदर्स डे मनाया गया

By: Shakir Ansari
May 15, 2023
66


चंदौली : संस्था हमेशा कुछ न कुछ नया करती रहती है इस बार भी मदर्स डे पर कुछ ऐसा ही हुआ, सारी माँओं को बुलाया गया ,उनको सरप्राइज दिया गया जिसे देखकर सारी माँओं के चेहरे खिल उठे, और वह खुशी से रो पडी सम्भाला ना गया उनसे, सारे बच्चों द्वारा प्लान बनाया गया सबके लिए केक मंगाया गया सबने केक काटकर मदर्स डे मनाया, बच्चों नें दो दो लाइन अपनी माँ के लिए बोली अपनी मोहब्बत का इजहार कुछ बच्चों नें माओ को तोहफे भी दिए माँये ये देखकर काफी भावुक हो उठी वो जो हर लम्हा अपने बच्चों पर प्यार ममता निछावर करती रहती है, जब उनको संस्था द्वारा बच्चों का प्यार का इजहार करते देखा अपने  बच्चों का प्यार देखकर काफी खुश हुई और बोली ऐसी शिक्षा की बहोत जरूरत है बच्चों को जहां संस्कार मिले माता पिता को प्यार  आदर्श   करना सिखाया जाता हो बच्चों को मुझे खुशी है हमारी बेटियाँ यहां शिक्षा ले रही है हम सबकी आदर्श शबा मैम के वहाँ ,वही संस्था की उपाध्यक्ष राबिया खान जी ने भी कहा स्लम एरिया में काम करने का यही मकसद है भेदभाव खत्म हो बेटी बेटों का, बाल अपराध जैसी प्रथा का विरोध करना कई बेटियों का बाल अपराध का विरोध कर कर बाल अपराध से बचाया गया है बेटियाँ आत्म निर्भर हो उसके लिए पूरी तरह से बच्चों को ट्रेन किया जाता है सारे बच्चे एक परिवार की तरह है, 

वहीँ शबा खान संस्था की डायरेक्टर ने कहा बेटियाँ जब आगे बढ़ेंगी लोगों को परेशानी होगी आप उनपर ध्यान ना देकर अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचे, ताकी सर उठाकर मान, सम्मान के साथ चल सके, बच्चों को डराये नहीं बल्की उनका आत्मविश्वास बढायें,  वही बेटियों नें डेमो दिखाए, हाथों पर, सीने पर सर, से ईंट तोड़कर डेमो दिखाया,  बच्चों का बेल्ट प्रमोशन हुआ उनको सर्टिफिकेट दिया गया, साथ ही  उन बच्चोंको मोमेंटो दिया गया जो रेगुलर काजल पटेल, अक्षय सिंह,  रक्षा सिंह, अमीषा पटेल,    नेमत जहां, दिवाकर,  ट्रैक सूट, दिया गया। मौजूद सुल्तान खान कोषाध्यक्ष,  राबिया खान उपाध्यक्ष,  शमशाद खान जी अध्यक्ष , रुखसार खान, श्याम बाबु सुपर वाईजार, शबा खान, पंकज भाई समाजसेवी  अशरफ बाबु इराकी इत्यादि मौजूद रहे l


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?