भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता ने पार्टी को अध्यक्ष पद पर धमाकेदार दिलाई जीत

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2023
170

ज़मानिया : (गाजीपुर) नगर पालिका परिषद के‌ सभासद व अध्यक्ष पद के लिए आज शनिवार को तहसील परिसर कडी सुरक्षा के बीच मतगणना सम्पन्न हो गई। मतगणना के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था।

नगर पालिका परिषद के चुनाव के इतिहास में पहली बार भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता ने पार्टी को अध्यक्ष पद पर धमाकेदार जीत दिलाई,उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व चेयरमैन निर्दल प्रत्याशी अनिल गुप्ता को 3618 मतों से पराजित कर भगवा झंडा लहराया है। इस जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित एवं पार्टी उमीद्वार जयप्रकाश गुप्ता का गर्म जोशी के साथ फूल माला पहना खुशी का इजहार किया,एसडीएम / रिटर्निंग अधिकारी डाक्टर हर्षिता तिवारी ने जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया।चेयरमैन पद के लिए हुए इस मतगणना में‌ भाजपा के जयप्रकाश गुप्ता को कुल 6287 मत मिले,इसी तरह पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता 2769 मत पाकर दूसरे,बसपा के रहमतुल्ला 2633 मत पाकर तीसरे,निर्दल प्रत्याशी एहसान जफर 2145 मत पाकर चौथे स्थान रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?