43 वॉ महाधिवेशन सकुशल संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 14, 2023
100


मध्यप्रदेश : रायपुर छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा दो दिवसीय महाधिवेशन विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल जी रहे ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष  सर्वेश कटियार जी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर शिवाजी महाराज व सरदार पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत राष्ट्रीय चुनाव कमेटी द्वारा  सर्वेश कटियार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  उत्तम प्रकाश को राष्ट्रीय महासचिव किसी अन्य का नाम ना नामित होने पर घोषणा सर्वसम्मति से किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के शेर बालकुमार पटेल जी उपस्थित रहे एवं दो पुस्तकों का विमोचन किया गया  सर्वेश कटियार ने लोगों का अभिवादन किया एवं फिर से नई जिम्मेदारी को ग्रहण करते हुए आश्वासन दिया कि पूरी तन्मयता से समाज के लिए कार्य करूंगा एवं वाराणसी में संपन्न महाधिवेशन में जो संकल्प लिया गया था । जयंती भाई पटेल अन्य लोगों के समक्ष की एक राष्ट्रीय आपदा कोष चाहिए उसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा  उत्तम प्रकाश महासचिव जी को धन्यवाद दिया गया कि आपने कश्मीर से कन्याकुमारी एवं कच्छ से लेकर अरुणाचल तक समाज के लोगों को जोड़ने का जो योगदान दिया है बहुत ही सराहनीय है मुख्य रूप से संरक्षक  नरसिंह पटेल अज्ञानी जी इंजीनियर आरबी सिंह पटेल रहे एवं संचालन  मान सिंह पटेल ने किया। व्यवस्थापक प्रदेश अध्यक्ष  उमाकांत वर्मा महासचिव  चंद्र भूषण वर्मा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिकाचंद्राकर जी महासचिव श्रीमती सरिता वर्मा श्रीमती मनीषा वर्मा आदि लोग रहे जय शिवाजी जय साहू जय सरदार नमो बुद्धाय जय पटेल।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?