विदेश से पनवेल आने वाले नागरिकों का कोरोना टेस्ट , बीमारी बढ़ने से पहले उचित उपाय करें : प्रीतम म्हात्रे

By: Surendra
Apr 06, 2023
158

पनवेल : महाराष्ट्र में कोरोना फिर से पैर पसार चुका है।  महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम म्हात्रे ने पनवेल नगर निगम से उचित कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य सहित राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुंबई नगर निगम ने बचाव के उपाय तैयार करने की गति तेज कर दी है.कोरोना का खतरा बढ़ गया है.  स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है।  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मास्क के इस्तेमाल को लेकर बड़े फैसले का ऐलान किया है.  साथ ही राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.82 फीसदी है.  राज्य में कुल 3532 एक्टिव मरीज थे।  राज्य के छह जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.  स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि इसमें छह जिले पुणे, सोलापुर, सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा कोल्हापुर शामिल हैं। एहतियात के तौर पर पनवेल

 नगर निगम को उचित कदम उठाने की जरूरत है।  साथ ही नागरिकों को जागरूक करने और सावधानी बरतने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में मरीजों की संख्या न बढ़े और कोरोना के बाद सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त न हो।

उद्धरण

 विदेश से आने वाले नागरिकों का पंजीयन कर उनकी कोंविड जांच कराना अनिवार्य किया जाए ताकि यदि वह व्यक्ति पॉजीटिव पाया जाता है तो उसे तत्काल क्वारंटाइन किया जा सके ताकि भविष्य में एक मरीज पूरे समाज को परेशानी में न डाले।  प्रीतम जनार्दन म्हात्रे (माननीय नेता प्रतिपक्ष, पनवेल नगर निगम।)


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?