गाजीपुर के युवकों का कलकत्ता में सड़क हादसे में एक कि दर्दनाक मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 03, 2023
149

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के दो युवकों का कलकत्ता में सड़क हादसे में एक कि मौके पर ही दर्दनाक मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम प्रधान बारा आजाद खान पुत्र अजलान खान कलकत्ता में पूरे परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करता था। जबकि रकसहा गांव निवासी तौकीर खान पुत्र फरहान खान भी परिवार के साथ कलकत्ता में ही रहता था। शनिवार को दोनों एक साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। दोनों युवक मेव रोड़़ पर पहुंचे ही थे कि तेज़ रफ़्तार से मटिया ब्रुज से हावड़ा जा रही मिनी बस के चपेट में आ गए। बस की चपेट में आने से रकसहा निवासी तौकीर खान पुत्र फरहान खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि ग्राम प्रधान बारा आजाद खान पुत्र अजलान खान गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी होते ही दोनों गांव में कोहराम मच गया। रविवार को देर रात फरहान को कलकत्ता स्थित कब्रिस्तान में ही सुपुर्द ए खाक किया गया। वहीं ग्राम प्रधान बारा आजाद खान के एकलौते पुत्र अजलान खान का इलाज कलकत्ता स्थित अस्पताल में चल रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?