जौनपुर : सिपाह रेलवे क्रॉसिंग ‌नाले में दिखा अजगर, लोग भयभीत, देखने वालों की लगी भीड़

By: Mohd Haroon
Mar 21, 2023
95

 ‌‌‌‌जौनपुर : शहर कोतवाली के सिपाह रेलवे क्रासिंग के नीचे से जाने वाली सड़क किनारे खुले नाले में मंगलवार सुबह अजगर दिखाई दिया। अजगर दिखने का शोर मचते ही वहां से गुजर रहे राहगीर वाहन खड़ा करके अजगर देखने में जुट गये। भीड़ बढ़ने पर धीरे धीरे सड़क पर आवागमन बाधित होने लगा। सूचना पर सिपाह पुलिस पहुंच गयी। भीड़ को हटाकर आवागमन सुचारू किया। मंगलवार सुबह खुले नाले मे किसी राहगीर ने लगभग 5 फीट का अजगर देखकर शोर मचाया। सूचना पर वनकर्मी अजगर को पकड़कर ले गये जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?