ट्रांसफार्मर जलने से पूरे बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2018
351

By: मारूफ़ अहमद                               उत्तर प्रदेश: सेवराई स्थानीय बाजार के पानी टंकी के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण सातवें दिन भी पूरे बाजार की विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण 250 घरों सहित करीब 500 दुकानें अंधेरे में रहीं लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।

बीते 27 जुलाई को एक ट्रेलर के धक्के से विद्युत पोल टूट जाने के कारण उसके तारों के खिंचाव से 5 और अतिरिक्त विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गए जिससे पूरे बाजार की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई आनन फानन में विद्युत कर्मचारियों का स्थानीय लोगों की मदद से बुधवार को बिजली आपूर्ति सुचारू की गई तब तक दिन में करीब 10:30 बजे हाईटेंशन तार के आपस मे टकरा जाने से पानी टंकी के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया और उसमें से तेल गिरने लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से एक बार पुनः पूरे बाजार के 250 घरों से करीब 2000 आबादी में अंधेरा छा गया। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विगत 7 दिनों से पूरा बाजार अंधेरे में डूबा हुआ है जिससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। लोगों के घरों में लगा टीवी फ्रिज कूलर समरसेबल शोपीस बनकर खड़े हुए हैं ।वहीं बरसात के चलते घरों में बरसाती जिवो के आने का भी अंदेशा बढ़ गया है। अंधेरे की वजह से लोगों को दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। देर रात तक गुलजार रहने वाला बाज़ार शाम ढलते ही अंधेरे के आगोश में डूब जा रहा है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण जहां स्थानीय लोगों को काफी परेशानी और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही व्यवसाइयों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय व्यवसाई मोनू सिंह युवराज, रेमो अंकु, संजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, दीपक अग्रहरि, अनिल गुप्ता मोहन गुप्ता अशोक कुशवाहा आदि लोगों ने बताया कि 7 दिनों से बिजली आपूर्ति ना मिलने के कारण घरों में लागे इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं जिससे देर रात तक चलने वाले बाजार  की दुकानों को शाम ढलते ही बंद करना पड़ रहा है, जिस से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। वही समरसेबल ना चलने कारण पेयजल और दैनिक कार्यों के लिए उपयोग में आने वाले पानी की समस्या आ गई है। लोगों ने चेताया कि अगर जल्द ही समस्या दूर कर बिजली आपूर्ति पुनः सुचारु रुप से बहाल नहीं की गई तो हम प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

इस बाबत अधिशाषी अभियंता जमानियाँ विद्युत विभाग खण्ड चतुर्थ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। दो-तीन दिनों में ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से चालू कर दी जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?