To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बिना ओकेजनल बार लाइसेंस लिए उत्सव मोटल/चटोरी रेस्टोरेन्ट में कराया जा रहा था मदिरा पान।
रेस्टोरेन्ट/मोटल प्रबन्धक के विरूद्व संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज।
उत्सव मोटल/चटोरी रेस्टोरेन्ट के विरूद्व कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया पत्र।
जौनपुर : आबकारी विभाग द्वारा जनपद में आयोजित होने वाले समारोहों में बिना ओकेजनल बार लाइसेंस के मदिरा के अनाधिकृत उपभोग के विरूद्व कार्यवाही को लेकर पूर्व में जारी की जा चुकी है चेतावनी।
जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि 19 मार्च 2023 को रात्रि में प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उत्सव मोटल एण्ड चटोरी रेस्टोरेन्ट, जौनपुर में आकस्मिक छापेमारी की गयी, जिसमें रेस्टोरेन्ट प्रबन्धक बृजेश शुक्ला पुत्र हिन्चा प्रसाद शुक्ला नि0- 332 सोबतियाबाग, जार्जटाउन, प्रयागराज उ0प्र0 द्वारा अशलील नृत्य के दौरान उपस्थित ग्राहकों को शराब परोसी/पिलायी जा रही थी। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 1.5 बोतल (750 एम0एल0), ब्राण्ड-ब्लैन्डर्स प्राइड एक्सक्यूजिव प्रीमियम व्हिस्की तथा हाल मे लगे मेजों पर से 06 ब्लैन्डर्स प्राइड की उपभोग किया हुआ खाली बोतल, 04 गोल्फर शाट की उपभोग किया हुआ खाली बोतल, 07 किंगफिशर ब्राण्ड की उपभोग किया हुआ खाली केन बरामद हुआ।
क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैस मय हमराहियों द्वारा उक्त बरामदगी के उपरान्त स्थानीय थाना-लाइनबाजार, जौनपुर में उ0प्र0 रेस्टोरेन्ट (मदिरा का उपभोग) नियमावली 1952 का नियम-10 सपठित संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा 60, 71 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उत्सव मोटल/चटोरी रेस्टोरेन्ट के विरूद्व कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है। आबकारी विभाग द्वारा जिलाधिकारी, जौनपुर की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न रेस्टोरेन्ट संचालकों, होटल मालिकों, मैरेजहाल संचालकों के साथ हुई बैठक में विभिन्न आयोजनों में मदिरा उपभोग के लिए नियमानुसार आन-लाइन प्रक्रिया से निर्धारित शुल्क जमा कर ओकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त करने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था। इसके अलावा विभिन्न समाचार पत्रों में अपील/चेतावनी के माध्यम से समस्त संबंधित को किसी भी समारोह में ओकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही मदिरा उपभोग के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी हैं।जनपद में संचालित समस्त होटलों/रेस्टोरेन्ट/मैरेज हाल एवं अन्य स्थल जहॉ पर मदिरा के उपभोग की सम्भावना हो सकती है, पर आबकारी विभाग द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि किसी भी स्थल पर बिना ओकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त किये अनाधिकृत रूप में मदिरा का उपभोग करता पाया गया तो संबंधित के विरूद्व एफ0आई0आर0 पंजीकृत कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers