बारा : मदरसा इस्लाहीया में एनुअल फंक्शन कार्यक्रम संपन्न,

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 19, 2023
285


बारा : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम बारा स्थित मदरसा इस्लाहीया के प्रांगण में रविवार को एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अफजाल आलम रहे। मदरसा इस्लाहीया के वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी. जिसमें लोकनृत्य,देश भक्ति गीत, कविता, शिक्षाप्रद , हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र - छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया. आदि के माध्यम से उपस्थित मेहमानों तथा अभिभावकों का दिल जीत लिया गया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी एकराम खान और  संचालन मास्टर शमसेर खान ने किया ।समारोह में मदरसा के प्रधानाचार्य हाफिज ऐहशानुल्ला फैजी ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मदरसा में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।  वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं।         


मुख्य अतिथि जिला पंचायत अफजाल आलम ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है. जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। मदरसा में  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आयें छात्रा -छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मदरसा स्टाफ में मो नूर खान,मो फरहान खान, इमरान राईनी, शबाना खातुन,सलमा खातुन, नाजिया खातुन,शाहीन, खातुन,शीमा श्रीवास्तव,अक्सा खातुन,शबनम खातुन,शहाना खातुन, अब्दुल्लाह अस्री, कामयाब खान , मदरसा कमेटी कैप्टन हफीज, बसीर खान, एजाज खान, मो इस्तियाक खान और गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?