पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये किया वृक्षारोपण

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2018
359

by: मारूफ़ अहमद खान
उत्तर प्रदेश':सेवराई  स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक  अंतर्गत देवल गांव में प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह द्वारा लगभग 200 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया ।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवल नरेंद्र सिंह द्वारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल , पंचायत भवन सहित गांव के सार्वजनिक स्थानों पर आम ,अमरूद बेल , पपिता , निंबू आदि फलदार पौधों का वृक्षारोपण करते हुए बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए गांव के एक नागरिक  को जागरुक करूंगा कि सभी लोग कम से कम 11 पौधों का वृक्षारोपण अवश्य करें । जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके । इस मौके पर डॉक्टर बालकृष्ण  ,रामायण प्रसादलैब सहायक ,एएनएम अनीता देवी , विपुल सिंह , रोजगार सेवक बिजय यादव ,सुदामा शर्मा ,अलख  प्रसाद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?