शेतकरी कामगार पार्टी की ओर से सुरक्षा गार्ड कदम का सम्मान

By: Surendra
Mar 11, 2023
179

पनवेल : नगर निगम में कार्यरत रायगढ़ सुरक्षा गार्ड दीपक बालकृष्ण कदम अपना कर्तव्य निभा रहे थे, तभी मोहल्ला निवासी में एक 7 वर्षीय बालक महात्मा गांधी उद्यान देवाले झील पनवेल में 8 से 9 फीट गहरे खाई में डूब रहे बच्चे की जान बचा ली. मेरे पिता और पनवेल के आदर्श नगर अध्यक्ष  जेएम म्हात्रे साहब (भाई) ने उनके प्रदर्शन का सम्मान और सराहना की सेवा में एक कुशल सुरक्षा गार्ड होने का मुझे गर्व है आपके इस कार्य को मेरी और मेरे  शेतकरी कामगार  पार्टी की ओर से लाल सलाम।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?