रोहतक थाने की पुलिस नहीं पकड़ सकी अपराधी दलवीर को ....

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 07, 2023
175

दिल्ली : आरती, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकार अपराध समाधान (Right Criminal Samadhan) पूर्ण भारत मे कार्यरत समाज को न्याय दिलाने मे आरती का अहम योगदान रहा हैं और हर गरीबों की,जनता की बहुत मदद, करती हैं आरती जिनको भारत की शेरनी की उपाधि दी है गई हैं जनता की मदद करने के लिए, 25 हैकर द्वारका से पक्वानें वाली शेरनी, हनी गैंग राजस्थान मे छापा मरवाने वाली शेरनी, 5 SHO को प्रूफ के साथ जांच पर बैठानीं  वाली शेरनी, आरती का 

18.2.2023 को रोहतक कोर्ट मे मिलने के बहाने से बेटी बोलकर बुलाया एडवोकेट पंकज ने, अमरजीत सिंह के कहने पर  रोहतक कोर्ट के चेंबर मे पैसे देने लगे की जांच रोक दो, जब आरती ने पैसे लेने से इंकार कर दिया तो 15 लोगो मे से कुछ एडवोकेट, कुछ बदमाश, कुछ महिलाओ ने रोहतक कोर्ट चेंबर मे बंद कर दिया और धमकी दी की हरियाणा से जिंदा दिल्ली नहीं जाओगी, दलवीर ने आरती पर उठाया हाथ आरती ने अपने बचाव मे मैसेज देकर आगे किया सूचित जैसे ही संस्था से काल आई आरती ने तुरंत फोन उठा कर किया सूचित और तुरंत मीडिया को भेजने की बोला साथ ही काल पर आरती ने बोला जान खतरे मे लिखित लगा दो इन्होंने जब सुना की दिल्ली कमिश्नर को लिखित लग रहा है तो आरती को छोड़ दिया और आरती के हाथ जोड़कर फिर बेटा अनुरोध करने लगे की केस कार्य वाही छोड़ दो तभी PCR 112 पर इन्होंने झूठी शिकायत की आरती के खिलाफ कोर्ट मे पुलिस आई मौके पर उन्होंने देखा ये 15 लोग आरती को डरा रहे है  आरती की पुलिस ने मदद की शिकायत दर्ज की और बताया बेटा आपको थाने मे 8 बजे तक बैठाने की बोल रहे है दलवीर ने पुलिस आयो को 10000rs दिये आरती को दवाब देकर समझौता करवाने के लिए, लड़की को परेशान करो ताकि ये डर कर दुबारा रोहतक जांच पर आये नही आरती से थाने मे लिखित लिखवाया की तुम ये कार्यवाही नही करोगी लिखो नही तो 8 बजे तक दिल्ली नही जा पाओगी मजबूरी मे आरती ने लिखित पर हस्ताक्षर कर दिये 25.2.2023 को आरती आर्या नगर रोहतक थाने दुबारा गई शिकायत पर कार्यवाही करे सर तो SHO देवेंद्र जी बोले मना किया था रोहतक नही आओगी यहा किसी की मदद नही करोगी फिर क्यो आई हो क्यो SHO देवेंद्र आरती को रोक रहे है रोहतक मे मदद करने से, 25.2.2023 को आरती ने SP ऑफिस रोहतक मे शिकायत दी, DCP विवेक कुनून को कार्यवाही सौपी लेकिन अभी तक इन अपराधियों पर कोई कार्यवाही नही हुई है क्यो पुलिस दलवीर पर कार्यवाही नही कर रही है।हरियाणा पुलिस ने id card देखकर और मीडिया और संस्थापक योगेश तनेजा जी से बात करके आरती की बहुत मदद इस षड्यंत्र से निकाल उनको दिल्ली सुरक्षित भेजने में एडवोकेट अमरजीत सिंह, चैंबर नंबर 500 मे बैठते है चाचा दलवीर सिंह और जसवीर सिंह से एडवोकेट अमरजीत सिंह का प्रोपर्टी पर केस चल रहा है जिसमे अमरजीत ने कुछ झुटे प्रूफ बनाये है जो आरती को गलती से अमरजीत सिंह ने केस मे बता दिये जिसके कारण आरती के साथ कार्यवाही ना रोकने पर इतना बड़ा हादसा किया गया। ऐसे एडवोकेट पर कार्यवाही संज्ञान में लेते हुये होनी चाहिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?