हमलावरों ने दिनदहाड़े महिला शिक्षा मित्र को पीटकर उतारा मौत के घाट

By: Manish Singh
Mar 02, 2023
223

मुहम्मदाबाद : (गाजीपुर ) कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर पहले से घात लगाए हमलावरों  ने महिला शिक्षामित्र को लाठी डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया।

विदित हो कि मृतका सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी पप्पू राम जो गांव के ही कमपोजिट परिषदीय विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थी। बुधवार को दोपहर जब मृतिका के   बड़े लड़के राघवेंद्र 17 वर्ष को हमलावरों ने अपने घर के पांस लगे हैंडपंप पर मार रहे थे कि तभी छोटा बेटा विकास दौड़ कर अपने भाई को बचाने आया कि हमलावरों ने उसे भी मारने के लिए दौड़ाया विकास भागकर दौड़ते हुए घटना की सूचना टेलीफोन से अपनी शिक्षामित्र मां सुनीता देवी को दिया सुनीता बगल के विद्यालय में ही बच्चों को पढ़ा रही थी वहां से दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंची जहां अपने बड़े बेटे को हमलावरों के चुंगल से बचाना चाहा हमलावर जो गांव के ही थे लड़के को छोड़कर उसकी मां सुनीता देवी पर लाठी-डंडे से बुरी तरह प्रहार करने लगे। जिससे सुनीता मौके पर ही बुरी तरह से घायल हो गई। वही बेटे राघवेंद्र का भी हालत गंभीर हो गई। दोनों को लहूलुहान स्थिति में देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सुनीता एवं उसके लड़के राघवेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाकर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। वही घायल बेटे राघवेंद्र का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवंत एवं कोतवाल धनानंद त्रिपाठी मितकाता के घर पहुंच कर मृतिका के सास मंजरी देवी से घटना के बाबत पूरी जानकारी एकत्र की। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की मृतका के श्वसुर गांव के ही एक व्यक्ति से लगभग 30 वर्ष पूर्व नोनहरा मुख्य मार्ग पर एक जमीन का बैनामा कराया था । बैनामे में चौहद्दी की दिशा सही ढंग से दर्ज नहीं कराया था। जिसको लेकर विपक्षी गण सड़क के किनारे  वाली जमीन को न देकर दूसरी जमीन जो सड़क से दूरी पर स्थित थी उसे देना चाहते थे । इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार लड़ाई झगड़ा मारपीट हो चुका था। थाने से शांति भंग की धारा में दोनों पक्षों को चालान भी किया गया था। मृतका के परिवार जन रजिस्ट्री सुदा  भूमि के बाबत कई बार स्थानीय तहसील प्रशासन एवं थाना दिवस पर लगातार फरियाद लगाते रहे ।लेकिन स्थानीय प्रशासन सिर्फ मामले को हल कराने का आश्वासन देता रहा। जिसका नतीजा हुआ कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जान ले ली। मृतिका  सुनीता देवी का पति वर्तमान समय में 1 हफ्ते से बाहर किसी कार्य वर्ष गया हुआ है जिसकी जानकारी विपक्षियों को थी उसका लाभ उठाते हुए आज की घटना को  अंजाम दिया। मृतिका के एक पुत्री एवं दो पुत्र हैं। दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया वहीं परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल था। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?