दो अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट , जांच में जुटी पुलिस

By: Nooman Babar
Mar 02, 2023
118

सेवराई : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। पीड़ित लोगों ने गहमर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के रायसेनपुर गांव निवासी विकास सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने तहरीर दिया कि वे अपने एक मित्र के साथ बुधवार की रात अपने घर जा रहे थे। अभी वे अपने गांव पहुचे ही थे कि उनका दोस्त अपनी गाड़ी खड़ी कर किसी से मिलने चला गया। तब तक गांव के ही नागेंद्र सिंह नागु पुत्र दीना नाथ सिंह व उनका पुत्र सुजीत सिंह धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिए। जिससे पीड़ित को इस घटना में गम्भीर चोट आई है साथ ही चार पहिया वाहन का शीशा भी टूट गया है। वही मनिया गांव में दावत खा कर घर लौट रहे पूर्व प्रधान पति कृष्णा मौर्य के ऊपर गांव के ही राजकुमार रावत पुत्र वंशी रावत लाठी से प्रहार कर दिया। इस घटना में पीड़ित को चोटें आई है। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों मामले की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?