जे .एम म्हात्रे चैरिटेबल संस्था की चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित 1600 छात्रों ने भाग लिया"

By: Surendra
Feb 20, 2023
154

पनवेल :  जे एम म्हात्रे चैरिटेबल संगठन के अध्यक्ष और मा. नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम जनार्दन म्हात्रे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वीके हाई स्कूल पनवेल में भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  1600 छात्रों ने 4 अलग-अलग समूहों में भाग लिया।  जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया उन्होंने शानदार तरीके से अपनी तस्वीरें लीं।  उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कई वर्षों से संस्था के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए किया जाता रहा है।  श्री विक्रांत दत्तात्रेय शिटोले (अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार) *द आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष* चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  इस प्रतियोगिता का परिणाम शिव जयंती के अवसर पर घोषित किया गया, जिसमें प्रत्येक समूह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कार के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी निकाली गई है.  इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के नाम इस प्रकार हैं (समूह संख्या-1-  1 से 4 तक) प्रथम रैंक आराध्या रमेश पाटिल थी डी.ए.वी. स्कूल,  (समूह संख्या-2 कक्षा से कक्षा VII) प्रथम क्रमांक सुश्री. तमैका शांती निकेतन स्कूल, (ग्रुप नंबर-3 8वीं से 10वीं) पहली रैंक कु. पार्थ रामचंद्र ढोबले 10वीं न्यू होराइजन स्कूल, (ग्रुप नंबर- 11वीं और उससे ऊपर) पहली रैंक कु. प्रेरणा विद्यानंद वाकोडे पिल्लई कॉलेज ने पहली रैंक हासिल की है।  प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को संस्था के अध्यक्ष श्री. प्रीतम जनार्दन म्हात्रे ने बधाई दी।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?