निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

By: Tanveer
Feb 19, 2023
113

गाजीपुर : मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृजरोड़़ बक्सुपुर गाजीपुर के  बीरपुर में हनुमान मंदिर के पास  नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें मां दुलेश्वरी नेत्रालय के डाॅ ए के राय ने 130 मरीजों की आंखों का जांच किया गया। जिसमें 40 मरीजों में मोतियाबिंद पाये गये। उन सभी मरीजों का शुक्रवार को मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृजरोड़़ बक्सुपुर गाजीपुर में निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। तथा सभी मरीजों को निःशुल्क दवा दिया गया।                      डाॅ  ए के राय ने बताया कि सप्ताह एक दिन अलग अलग क्षेत्रों में हमारे द्वारा कैम्प लगाया जाता है।जो गरीब असहाय व मजबूर लोगों का आंखों संबंधित सभी प्रकार के निःशुल्क  आंखों की जांच कर आपरेशन किया जाता है। शिविर को सफल बनाने में सत्येंद्र, अफजल जमाल, विनोद यादव, ओमप्रकाश राय,चंदन राय, नन्हे राय, प्रवीण राय का विशेष योगदान रहा।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?