क्षेत्र पंचायत मंदिर में उत्साह के साथ मनाई महाशिवरात्रि,जेएम म्हात्रे चैरिटेबल संस्था ने भजनों का आयोजन किया

By: Surendra
Feb 18, 2023
217

पनवेल : 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि भक्तिमय माहौल में मनाई गई।  इस अवसर पर श्री क्षेत्र पंचायत मंदिर नढाल में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से भर गया।  इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व पनवेल के नगराध्यक्ष श् श्री जे.एम. म्हात्रे एवं पनवेल के विरोधी पक्षनेता श्री प्रीतम जनार्दन म्हात्रे, श्री अमप्तशेठ म्हात्रे,  म्हात्रे,श्री.अमाप्तशेठ म्हात्रे , श्रीमती. ममताताई प्रितम म्हात्रे ने शिवजी के दर्शन लिए।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?