उपजिलाधिकारी ने राईस मिल का किया निरीक्षण, लगाई फटकार दिया निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 07, 2023
227

By : नोमान बाबर 

सेवराई : (गाजीपुर) उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में  क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रितेश सिंह वखाद्य विपणन निरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा जानकी राईस मिल बकसड़ा बाबा विश्वनाथ राईस मिल रेवतीपुर का निरीक्षण किया गया। वही राइस मिल मालिक  से बातचीत कर उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद द्वारा धान  और चावल के बारे में जानकारी हासिल कर खुले आसमान के नीचे रखे धान को तत्काल ढकने का निर्देश दिया।

वही क्षेत्रीय वीपडन अधिकारी रितेश सिंह ने बताया की सरकारी धान जो राइस मिल पर रखा गया है और राइस मिल से चावल तैयार हो रहा है उसका निरीक्षण किया जा रहा है है अगर राइस मिल मालिक द्वारा प्राइवेट में धान स्टार्ट किया गया है उसकी भी जांच किया जा रहा है । मंडी शुल्क जमा करने के बाद मिलर धान की कुटाई कर सकते हैं।सरकारी धान क्रय केंद्र से राइस मिल पर जो धान गया है उसकी जांच की जा रही है ।इस संबंध में उप जिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि   राइस मिल का निरीक्षण किया गया है जहां पर किसानों से एवं केंद्र के बारे में जानकारी ली गई है । मिल पर रखा गया धान खुले आसमान के नीचे होने पर फटकार लगाते हुए तत्काल प्लास्टिक से ढकने का निर्देश दिया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?