ट्रेलर के धक्के से टूटा बिद्युत पोल,बिद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2018
355

बी: मारूफ़ अहमद खान


उत्तर प्रदेश:सेवराई। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सतरामगंज बाजार स्थित सब्जी मंडी मुख्य चौराहे के पास बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए छह खंभे शुक्रवार की बीती रात देवल से गाजीपुर की तरफ रोड मिक्सर एवं रोड रोलर लादकर जा रहे ट्रेलर के धक्के से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पूरी विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रात में ही हंगामा करते हुए ट्रेलर को रोककर आवागमन बाधित कर दिया और मौके पर उच्च अधिकारियों की बुलाने की मांग पर अड़ गए। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर को पीछे करा कर जाम समाप्त किया गया तब जाकर आवागमन सुचारु रुप से शुरू हो सका।

रोज की भांति शुक्रवार की बीती रात करीब 2 बजे देवल की तरफ से एक ट्रेलर रोड रोलर एवं रोड मिक्सर लादकर गाजीपुर की तरफ बाजार की रास्ते जा रहा था। मुख्य चौराहे से आगे बढ़ते ही रास्ता संकरी होने के कारण वह आगे नही जा सका तब पीछे करते वक़्त मुख्य चौराहे पर विद्युत आपूर्ति के लिए लगे खंभे से जा टकराया जिससे खंबा टूटकर वहीं गिर गया खम्बा टूट कर गिरने के साथ ही तारों की खिंचाव से अगल-बगल के 5 खंबे भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। खम्भे में टक्कर होने के साथ ही चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण रात में ही मौके पर पहुंच गए और ट्रक के खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह संयोग रहा कि जब टक्कर हुई तो उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और पुलिस को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाने के साथ हंगामा करते हुए रास्ते को अवरुद्ध कर दिया साथ ही उच्चधिकारियों को मौके पर बुलाने एवं तत्काल रुप से बिजली का पोल बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़ गए। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और ट्रेलर संचालक से बात कर पोल लगवाने के साथ 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति शुरू करने की आश्वासन के साथ जाम समाप्त करवाया। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों सहित स्थानीय नागरिकों को जाम की वजह से परेशानी उठानी पड़ी। वही क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों के वाहनों का रूट डाइवर्ट कर उन्हें अन्य मार्गों के द्वारा बच्चों को विद्यालय के गंतव्य तक रवाना किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो हम रास्ता बंद कर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग के पास ट्रकों को मुख्य मार्ग से आवागमन हेतु बाज़ार मार्ग पर औरोधक लगाने की मांग की गई। इस दौरान प्रभारी गहमर थाना निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह के साथ सेवराई चौकी इंचार्ज रमेश कुमार एवं कामाख्या चौकी इंचार्ज अमित सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

इस बाबत प्रभारी एसडीओ दिलदारनगर बी के राव ने बताया कि संबंधित ट्रेलर संचालक से वार्ता की गई है उन्होंने विभाग को नुकसान हुए बिजली के पोल और तार की बाबत राशि मुहैया करा दी है। मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?