आटवां फतेहपुर : यंग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 6 फरवरी

By: Tanveer
Feb 04, 2023
200

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के आटवां फतेहपुर ग्राउंड पर हो रहे यंग फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता का मैच 5 फरवरी को होने वाले फाइनल मैच को टालकर 6 फरवरी दिन सोमवार को होगा। आटवां फतेहपुर ग्राउंड पर होने वाले फाइनल मैच आटवां फतेहपुर और मोहनदाबाद के बीच  समय 2:00 बजे से खेला जाएगा। यह सूचना कमेटी के संयोजक बेलाल खान के माध्यम से दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैदान में  8-8 खिलाड़ी का मैच खेला जाता है।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?