मोहित और आभाष के फिरकी मे फसे पूर्वांचल क्लब ए, एस स्पोर्ट्स जीता

By: Shakir Ansari
Feb 02, 2023
208

दुलहीपुर : ( चंदौली ) चैंपियंस  ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आयोजित किया गया जिसके आज के  मैच में ए. एस स्पोर्ट्स वाराणसी ने पूर्वांचल क्लब वाराणसी को छह विकेट  से रौंद  के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्लब वाराणसी  की टीम ने 24 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 64 रन पर सिमट गयी। जिसमे अश्वनी और विग्नेश  ने 12-12 रन बनाए व पर्यांशु  ने 11 रन बनाए, अन्य बल्लेबाज दहाई कि संख्या पार न कर सके।  ए. एस. स्पोर्ट्स वाराणसी की तरफ से मोहित कुशवाहा  ने पाँच  विकेट व अभाष शर्मा  ने चार विकेट, और उत्कर्ष ने एक विकेट लिए।  जवाब में ए. एस. स्पोर्ट्स वाराणसी की टीम 65 रनो का आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 13 ओवरो मे चार विकेट  खोकर विजयी हुई और क्वाटर फाइनल मे प्रवेश कि। ए एस स्पोर्ट्स  की तरफ से पंकज ने 19 रन, सुजल ने 18 रन, व मिलन ने 16 बनाए। पूर्वांचल क्लब  की तरफ से विवान और अनुज ने दो-दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित कुशवाहा को   अजय मिश्र पूर्व क्रिकेटर ने दिया  मैच के  अंपायर वसीम अहमद और धनंजय कुमार थे मैच रेफरी शौजब हुसैन थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?