मनपा एमपूर्व विभाग मे सहायक आयुक्त की नियुक्ति होने पर प्रहरा जनशक्ति पार्टी के कार्यकताओ ने गुलदस्ता देकर किया मुलाक़ात

By: rajaram
Jan 25, 2023
184

मुंबई : गोवंडी मनपा एम पूर्व विभाग मे सहायक आयुक्त की नई   पद पर नियुक्ति पर तैनात अल्का शासनेजी को प्रहरा जनशक्ति पार्टी के कार्यकताओ द्वारा गुलदस्ता देकर किया मुलाक़ात कर दिया  सभी ने शुभ कामनाए दिया ।

इस अवसर पर बधाई देने के लिए प्रहार जन शक्ति पार्टी के मुंबई उपाध्यक्ष श्री बालासाहेब केंजले,चेंबूर विधानसभा अध्यक्ष श्री रुद्राक्ष नागरगोजे,और मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा अध्यक्ष श्री अजय कदम, खबरे आजभी के संपादक व जयराम सेवा फ़ाउंडेशन संस्थापक राजाराम जैसवाल और सामाजिक कार्यकर्ता श्री गफ्फार भाई शेख,राजे प्रतिष्ठान के मानखुर्द शिवाजीनगर परिवहन संभाग के अध्यक्ष श्री अनिकेत जी भोइते,मानखुर्द शिवाजीनगर से श्री विजय विश्वनाथ शेलेजी और श्री अमोल क्षीरसागर शिवसेना के कट्टर समर्थक हैं। श्री जितेंद्र जी गुप्ता (उद्यमी) जी मुलाक़ात मे सभी लोग उपस्थित थे।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?